राष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ में स्मार्टफोन वितरण योजना की शुरूआत की

president Smartphone distribution scheme in Chhattisgarh
[email protected] । Jul 26 2018 5:03PM

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना की शुरूआत की। इसके तहत राज्य के 50 लाख लोगों को नि:शुल्क स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।

जगदलपुर (छत्तीसगढ़)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज छत्तीसगढ़ सरकार की संचार क्रांति योजना की शुरूआत की। इसके तहत राज्य के 50 लाख लोगों को नि:शुल्क स्मार्टफोन बांटे जाएंगे। उन्होंने राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 300 किलोमीटर दूर जगदलपुर के निकट दिमरापाल गांव में दिवंगत बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा कॉलेज राष्ट्र को समर्पित किया। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए राष्ट्रपति ने दो महिला लाभार्थियों और कॉलेज के विद्यार्थी को स्मार्टफोन बांटा। उन्होंने कहा, ‘‘ योजना से मौजूदा विकास गतिविधियां क्षेत्र और राज्य में नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेगी।

स्मार्टफोन अगले दो महीने में राज्य में बांटे जाएंगे। राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। कोविंद ने कहा कि योजना से गरीब परिवारों की 45 लाख महिलाओं और पांच लाख कॉलेज छात्राओं को फायदा होगा। दिवंगत बलीराम कश्यप स्मृति चिकित्सा कॉलेज अस्पताल के नए भवन में 500 बेड की क्षमता होगी । यहां 75 विशेषज्ञ चिकित्सक और 376 पारामेडिकल कर्मचारी होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़