प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकारों ने की स्वास्थ्य बीमा योजना पर चर्चा

Prime Minister''s Economic Advisers Discuss Health Insurance Scheme
[email protected] । Feb 12 2018 5:40PM

नीति आयोग के सदस्य अध्यक्ष विवेक देबराय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) की आज यहां हुई। देबराय के नेतृत्व में पिछले साल गठित परिषद की यह चौथी बैठक थी।

नीति आयोग के सदस्य अध्यक्ष विवेक देबराय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) की आज यहां हुई। देबराय के नेतृत्व में पिछले साल गठित परिषद की यह चौथी बैठक थी। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार इस बैठक में 2018-19 के बजट में घोषित राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना योजना के क्रियान्वयन के संभावित तौर-तरीकों पर चर्चा की गयी।

बयान के मुताबिक पीएमईएसी में अंशकालिक सदस्य डॉ. शमिका रवि ने ‘स्वास्थ्य सुधार’ पर अपनी बातें रखीं। एक अन्य अंशकालिक सदस्य डॉ. आशिमा गोयल ने ‘भारतीय राजकोषीय-मौद्रिक व्यवस्था: वर्चस्व या समन्वय’ विषय पर एक मसौदा रखा। बयान के अनुसार बैठक में विश्वबैंक की भारत में प्रमुख अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता ने ‘भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्वबैंक की रिपोर्ट के बारे में अपनी बात रखी। पीएमईएसी के अन्य अंशकालिक सदस्य डॉ. सुरजीत भल्ला, डॉ. रथिन राय शामिल हैं। नीति आयोग में प्रधान सलाहकार रतन पी. वाटल परिषद के सदस्य सचिव हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़