मुद्रा नोटों से होने वाले स्वास्थ्य जोखिमों की जांच करें: कैट ने जेटली से कहा

probe-health-hazards-posed-by-currency-notes-says-traders-body-to-arun-jaitley
[email protected] । Sep 3 2018 10:51AM

व्यापारियों के संगठन कैट ने मुद्रा नोटों से स्वास्थ्य संबंधी खतरा पैदा होने वाली खबरों का हवाला देते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली को रविवार को चिट्ठी लिखी और से इस संबंध में जांच करने का आग्रह किया है।

नयी दिल्ली। व्यापारियों के संगठन कैट ने मुद्रा नोटों से स्वास्थ्य संबंधी खतरा पैदा होने वाली खबरों का हवाला देते हुये वित्त मंत्री अरुण जेटली को रविवार को चिट्ठी लिखी और से इस संबंध में जांच करने का आग्रह किया है। संगठन ने लोगों को करेंसी नोट के जरिये होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए कारगर उपाय करने की भी अपील की है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एवं केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ हर्षवर्धन से भी मामले पर तुरंत संज्ञान लेने का आग्रह किया।

संगठन ने विभिन्न अध्ययनों के निष्कर्ष का हवाला देते हुये दावा किया कि नोटों में बैक्टीरिया पाये गये हैं, जो बीमारियां फैलाते हैं और इनसे पेट खराब होना, टी.बी और अल्सर जैसी अन्य बीमारियां को खतरा हो सकता है। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि हर साल इस तरह की रिपोर्ट विज्ञान पत्रिकाओं में प्रकाशित होती है लेकिन दुख की बात स्वास्थ्य संबंधी जोखिम पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।

उन्होंने कहा की देश में व्यापारी वर्ग मुद्रा नोट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है क्योंकि अंतिम उपभोक्ता से उसका सीधा संपर्क होता है और यदि यह शोध रिपोर्ट सत्य हैं तो यह व्यापारियों के स्वास्थ्य के लिए घातक है। यही नहीं, यह उपभोक्ताओं को भी प्रभावित करेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़