प्रॉक्टर गैंबल का शुद्ध लाभ जनवरी-मार्च तिमाही में 8.25 प्रतिशत बढ़ा

procter-gamble-net-profit-up-8-25-in-january-march-quarter
[email protected] । May 8 2019 4:46PM

पीजीएचएचसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 83.24 करोड़ रुपये था।

नयी दिल्ली। उपभोक्ता सामान बनाने वाली प्रॉक्टर एंड गैंबल हाइजिन एंड हेल्थ केयर लि. (पीजीएचएचसीएल) का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2019 को समाप्त तीसरी तिमाही में 8.25 प्रतिशत बढ़कर 90.11 करोड़ रुपये रहा। पीजीएचएचसीएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में शुद्ध लाभ 83.24 करोड़ रुपये था। 

इसे भी पढ़ें: निजी क्षेत्र के लिए सहायता का विस्तार करे एशियाई विकास बैंक: भारत

आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 699.34 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2017-18 की इसी तिमही में 568.89 करोड़ रुपये थी। कंपनी के प्रबंध निदेशक मधुसूदन गोपालन ने कहा, ‘‘हमने लगातार तीसरी तिमाही में दहाई अंक में वृद्धि हासिल की है। यह बिक्री में अच्छी वृद्धि....का परिणाम है।’’

इसे भी पढ़ें: दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड जुटाएगी दो हजार करोड़ की पूंजी

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़