HDFC एसेट मैनेजमेंट का सार्वजनिक निर्गम 25 से 27 जुलाई तक होगा
एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कम्पनी का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम 25 जुलाई को खुलकर 27 जुलाई को बंद होगा। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मिलिंद बरवे ने संवाददाताओं को बताया
जयपुर। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कम्पनी का प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम 25 जुलाई को खुलकर 27 जुलाई को बंद होगा। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कम्पनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक मिलिंद बरवे ने संवाददाताओं को बताया कि इस पूरे निर्गम में दो प्रमुख शेयरधारकों की 12.09 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री पेशकश की जा रही है। इसमें एचडीएफसी लिमिटेड 4 प्रतिशत का विनिवेश कर रही है और स्टेंडर्ड लाईफ इंवेस्टमेंट करीब आठ प्रतिशत का विनिवेश कर रही है।
उन्होंने बताया कि कम्पनी ने पूंजी जुटाने के लिये 5 रूपये सम मूल्य के 25,457,555 इक्विटी शेयरों का सार्वजनिक निर्गम लाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने बताया कि इस निर्गम में जनता के लिये 22,177,555 इक्विटी शेयरों तक का शुद्व निर्गम शामिल है, जिसमें योग्य एचडीएफसी एएमसी कर्मचारियों द्वारा खरीद के लिये 3,20,000 इक्विटी शेयरों का आरक्षण दिया गया है। उन्होंने कहा कि म्युचअल फंड उद्योग में पिछले सालों में काफी वृद्वि हुई है, लेकिन म्युचअल फंड उद्योग का आकार जीडीपी की तुलना में 11 प्रतिशत है जबकि उद्योग का वैश्विक औसत करीब 30-40 प्रतिशत है, कई जगह 100 प्रतिशत भी है, इसलिये उद्योग में बहुत सारी संभावनाएं है।
अन्य न्यूज़