सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की पूंजी की जरूरत बजट अनुमान से अधिक

[email protected] । Jul 22 2016 5:19PM

सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 23,000 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी की घोषणा से उन्हें कुछ राहत तो मिलेगी लेकिन उनकी पूंजी की आवश्यकता बजट में अनुमानित राशि से काफी अधिक है।

सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 23,000 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी की घोषणा से उन्हें कुछ राहत तो मिलेगी लेकिन उनकी पूंजी की आवश्यकता बजट में अनुमानित राशि से काफी अधिक है। यह बात मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कही। कंपनी का अनुमान है कि सार्वजनिक क्षेत्र के 11 रेटिंग प्राप्त बैंकों को अपनी बैलेंस शीट ठीक करने के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपए की पूंजी चाहिए जो बजट में अनुमानित मार्च 2019 तक बैंकों को दी जाने वाली राशि 45,000 करोड़ रुपए से बहुत अधिक है।

मूडीज ने कहा, ‘‘पूंजी डालने से बैंकों को विशेष तौर पर उन बैंकों को जिनका पूंजीकरण कम है, थोड़ी राहत मिलेगी।’’ बैंकों के लिए इक्विटी पूंजी सकारात्मक है लेकिन उनकी पूंजी की जरूरत अभी बहुत अधिक है। सरकार ने इस सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के 13 बैंकों के लिए 22,915 करोड़ रुपए की इक्विटी पूंजी डालने की घोषणा की। यह इक्विटी पूंजी का पहला चरण है और इसके बाद उनके प्रदर्शन के आधार पर पूंजी प्रदान की जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़