मामूली कारोबार के बीच दाल दलहनों की कीमतें अपरिवर्तित

pulses prices in small business unchanged
[email protected] । Jul 21 2018 4:11PM

स्थानीय थोक दलहन बाजार में आज अधिक कारोबारी गतिविधियां नहीं दिखीं।दाल दलहनों की कीमतें सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

नयी दिल्ली। स्थानीय थोक दलहन बाजार में आज अधिक कारोबारी गतिविधियां नहीं दिखीं।दाल दलहनों की कीमतें सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद लगभग पूर्वस्तर पर ही बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि छिटपुट मांग के मुकाबले बाजार में पर्याप्त स्टॉक होने के कारण दलहन कीमतें अपरिवर्तित रहीं। दाल- दलहन के बंद भाव (रुपये प्रति क्विंटल में) इस प्रकार रहे-। 

उड़द 4,100 - 5,300 रुपये, उड़द छिलका (स्थानीय) 5,100 - 5,200 रुपये, उड़द बेहतरीन 5,200 - 5,700 रुपये, धोया 5,650 - 5,850 रुपये, मूंग 5,100 - 5,600 रुपये, दाल मूंग छिलका स्थानीय 5,800 - 6,000 रुपये, मूंग धोया स्थानीय 6,400 - 6,900 रुपये और बेहतरीन गुणवत्ता 6,900 -7,100 रुपये।

मसूर छोटी 3,900 - 4,300 रुपये, बोल्ड 4,050 - 4,350 रुपये, दाल मसूर स्थानीय 4,800 - 5,200 रुपये, बेहतरीन गुणवत्ता 4,900 - 5,300 रुपये, मलका स्थानीय 4,400 - 4,700 रुपये, मलका बेहतरीन गुणवत्ता 4,500 - 4,800 रुपये, मोठ 3,850 - 4,250 रुपये, अरहर 3,900 रुपये, दाल अरहर दड़ा 5,400 - 7,300 रुपये।

चना 4,550 - 4,600 रुपये, चना दाल स्थानीय 5,000 - 5,400 रुपये, बेहतरीन गुणवत्ता 5,400 - 5,500 रुपये, बेसन (35 किग्रा) शक्तिभोग 1,980 रुपये, राजधानी 1,980 रुपये, राजमा चित्रा 6,250 - 8,450 रुपये, काबुली चना छोटी किस्म 5,100 - 5,900 रुपये, डाबरा 2,700 - 2,800 रुपये, आयातित 4,700 - 5,100 रुपये, लोबिया 3,400 - 3,600 रुपये, मटर सफेद 3,650 - 3,700 रुपये और हरी 3,750 - 3,850 रुपये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़