पंजाब नेशनल बैंक ने ऋण की ब्याज दरें 0.10% तक बढ़ायीं

Punjab National Bank raises loan interest rates by 0.10%
[email protected] । Jul 1 2018 10:48AM

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण की ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10% तक की वृद्धि की है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण की ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.10% तक की वृद्धि की है। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि यह दरें कल से प्रभावी होंगी। बैंक ने छह माह की अवधि के ऋण की ब्याज दर में 0.10% वृद्धि की है जो अब 8.40% हो गई है। जबकि एक , तीन और पांच साल की अवधि के ऋण पर ब्याज दर को 0.05% बढ़ाया गया है जिसके बाद ये क्रमश : 8.45%, 8.60% और 8.75% हो गई है। 

बैंक ने एक दिन , एक माह और तीन माह के ऋण की ब्याज दर में 0.10% की बढ़ोत्तरी की है और ये अब क्रमश : 7.90%, 8.05% और 8.20% हो गई हैं। इसी प्रकार इलाहाबाद बैंक ने भी अपनी ब्याज दरों को 0.10% बढ़ाया है। बैंक के एक , दो और तीन साल की अवधि के ऋण पर ब्याज दर को 0.10% बढ़ाया है जिसके बाद ये क्रमश : 8.45%, 8.65% और 8.75% हो गई है। इसी प्रकार एक दिन , एक माह , तीन माह और छह माह के ऋण पर ब्याज दर बढ़ाई गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़