पंजाब नेशनल बैंक को दूसरी तिमाही में हुआ 4,532 करोड़ रुपये का घाटा

punjab-national-bank-suffered-rs-4-532-crore-in-second-quarter
[email protected] । Nov 2 2018 2:38PM

घोटाला संकट से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 561 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

नयी दिल्ली। घोटाला संकट से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 4,532.35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 561 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 14,205.31 करोड़ रुपये से गिरकर 14,035.88 करोड़ रुपये पर आ गयी।

बैंक का एकीकृत एनपीए इस दौरान 13.31 प्रतिशत से बढ़कर 17.16 प्रतिशत यानी 81,250.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस कारण आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक का एनपीए के लिये प्रावधान पिछले वित्त वर्ष के 2,693.78 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,733.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार में पीएनबी का शेयर 1.01 प्रतिशत गिरकर 73.50 रुपये पर रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़