पंजाब सिंध बैंक ने कर्ज पर मानक ब्याज दर 0.20 प्रतिशत तक घटाई

punjab-sindh-bank-reduced-the-standard-interest-rate-on-loans-by-0-20-percent
[email protected] । Aug 17 2019 3:44PM

एक साल की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत से कम कर 8.50 प्रतिशत की गयी है। बैंक के व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋणऔर आवास ऋण समेत विभन्न प्रकार के ऋण एक साल वाली एमसीएलआर पर आधारित होते हैं।

नयी दिल्ली। सरकारी क्षेत्र के पंजाब एंड सिंध बैंक ने विभिन्न अवधियों के कर्ज के लिए धन की सीमांत लागत पर आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.20 प्रतिशत तक की कमी करने की शनिवार को घोषणा की। बैंक ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा है कि नयी दरें 16 अगस्त से प्रभावी मानी जाएंगी। सूचना के अनुसार बैंक की एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत से घटाकर 8.50 प्रतिशत वार्षिक कर दी गयी है। बैंक ने एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह की अवधि के ऋण पर ब्याज तय करने के लिए एमसीएलआर 0.15 प्रतिशत घटा कर क्रमश: 8.20 प्रतिशत, 8.30 प्रतिशत, 8.40 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: IL&FS ट्रांसपोर्टेशन NCD के बकाया ब्याज का भुगतान करने में चूका

एक साल की अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर 8.70 प्रतिशत से कम कर 8.50 प्रतिशत की गयी है। बैंक के व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋणऔर आवास ऋण समेत विभन्न प्रकार के ऋण एक साल वाली एमसीएलआर पर आधारित होते हैं। इसी तरहतीन साल की अवधि के कर्ज पर ब्याज के लिए एमसीएलआर 0.5 प्रतिशत कम कर 9.20 प्रतिशत कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: RBI ने बड़े NBFC और HFC की कड़ी निगरानी की जरूरत पर जोर दिया

मांग और आर्थिक वृद्धि को तेज करने के उद्येश्य से रिजर्व बैंक ने इसी माह अपनी नीतिगत दर रेपो को 0.35 प्रतिशत कर दिया। उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) तथा कई अन्य बड़े बैंक अपनी एमसीएलआर घटा चुके है। रेपो दर (जिस पर आरबीआई बैंकों को नकदी एक दिन के लिए उधार देता है) घट कर 5.40 प्रतिशत पर आ गयी है। यह रेपो का नौ साल का न्यूनतम स्तर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़