PVR 633 करोड़ रुपये में खरीदेगा SPI सिनेमा की 71.69% हिस्सेदारी

pvr-to-acquire-stake-in-spi-cinemas
[email protected] । Aug 13 2018 11:20AM

मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर चलाने वाली कंपनी पीवीआर लिमिटेड 633 करोड़ रुपये के नकद सौदे में एसपीआई सिनेमाज की 71.69% हिस्सेदारी खरीदेगी।

नयी दिल्ली। मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर चलाने वाली कंपनी पीवीआर लिमिटेड 633 करोड़ रुपये के नकद सौदे में एसपीआई सिनेमाज की 71.69% हिस्सेदारी खरीदेगी। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसके निदेशक मंडल ने इस संबंध में शेयर खरीद समझौता करने को मंजूरी दी है।

इसके लिए कंपनी एसपीआई की 61.65% हिस्सेदारी एसएस थिएटर एलएलपी और 10.04% हिस्सेदारी एस. वी. स्वरूप रेड्डी से खरीदेगी। कंपनी ने कहा है कि शेष हिस्सेदारी के लिये उसके निदेशक मंडल ने पीवीआर के 16 लाख शेयर जारी करने को भी मंजूरी दी है। दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने विलय को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा है कि शेष 28.3 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिये पीवीआर के 16 लाख शेयर जारी किये जायेंगे। पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली ने कहा कि एसपीआई सिनेमाज का अधिग्रहण पीवीआर के लिये उल्लेखनीय रणनीतिक अहमियत वाला है। ‘‘इससे भारत में हमारी अग्रणी स्थिति और मजबूत होगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़