झिझक छोड़ आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिए करे निवेश: निर्मला सीतारमण

quit-hesitating-improve-investment-to-accelerate-economic-growth-says-nirmala-sitharaman
[email protected] । Feb 5 2020 8:57AM

बजट के बाद उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) में परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही कंपनी कर में कटौती कर चुकी है, न्यूनतम वैकल्पिक कर हटाया और अब लाभांश वितरण कर समाप्त किया गया है।

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि उद्योग को झिझक छोड़कर देश की आर्थिक वृद्धि में तेजी लाने के लिये निवेश करने की जरूरत है। उन्होंने वृद्धि को गति देने में भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि सरकार पहले ही कई उपाय शुरू कर चुकी है और कई अन्य कदम उठाने को इच्छुक है।

बजट के बाद उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) में परिचर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही कंपनी कर में कटौती कर चुकी है, न्यूनतम वैकल्पिक कर हटाया और अब लाभांश वितरण कर समाप्त किया गया है। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हमारा रुख यह है कि हम संपत्ति सृजन पर खर्च करेंगे और उसका व्यापक प्रभाव होगा। इससे उद्योग को लाभ होगा।इसीलिए हम उम्मीद करते हैं कि आप अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये आगे आयें।’’

इसे भी पढ़ें: टीआरएस सांसद ने यूरोपीय संसद में सीएए पर मतदान टाले जाने का श्रेय लोकसभा अध्यक्ष को दिया

सीतारमण ने कहा कि आज की परिस्थिति में केवल सरकार के खर्च से आर्थिक वृद्धि में तेजी नहीं लाई जा सकती है ... जो हम चाहते है। मेरा मानना है कि उद्योग को झिझक छोड़नी चाहिए...।’’ उन्होंने यह भी संकेत दिया कि सरकार अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिये और कदम उठाने को इच्छुक हैं। वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘हमने वह सब किया जो हम कर सकते हैं। हम दरवाजा बंद नहीं कर रहे हैं। हम अब भी और कदम उठाने को तैयार हैं। लेकिन मैं चाहती हूं कि सरकार की तरफ से यह सार्थक हस्तक्षेप हो...।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़