‘रोजगार की कमी के कांग्रेस के दावे का समर्थन करती है गडकरी की टिप्पणी’

rahul-gandhi-mocks-nitin-gadkari-over-where-are-the-jobs-remark
[email protected] । Aug 6 2018 5:59PM

मराठा आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि आरक्षण से सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी की गारंटी नहीं मिलेगी क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं।

मुंबई। मराठा आरक्षण आंदोलन की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि आरक्षण से सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी की गारंटी नहीं मिलेगी क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं। अब इस पर कांग्रेस ने आज कहा है कि यह टिप्पणी उसके इस दावे की तस्दीक करती है कि मोदी सरकार रोजगार का सृजन करने में विफल रही है।

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने रोजगार सृजन का वादा किया था लेकिन वह नौकरियां हैं कहां?। चव्हाण ने ट्विटर पर पूछा, ‘‘ रोजकार सृजन के मोर्चे पर मोदी सरकार की विफलता के बारे में जो कुछ हम बीते चार वर्षों से कहते रहे हैं अब उसका समर्थन नितिन गडकरी ने भी कर दिया।

मोदीजी देश जानना चाहता है कि जिन नौकरियों का आपने वादा किया था, वह कहां हैं।’’ शनिवार को औरंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में गडकरी ने मराठा आंदोलन और महाराष्ट्र में अन्य समुदायों की ओर से आरक्षण की मांग उठने के बारे में कहा, ‘‘ चलिए मान लें कि आरक्षण दे दिया गया।

लेकिन नौकरियां नहीं हैं। क्योंकि बैंकों में सूचना प्रौद्योगिकी के कारण नौकरियां कम हो गयी हैं। सरकारी भर्तियां रूकी हुई हैं। नौकरियां कहां हैं? ’’कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गडकरी की टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए कहा था, ‘‘ बढि़या सवाल गडकरी जी। हर भारतीय यही सवाल पूछ रहा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़