बुलेट ट्रेन परियोजना के प्रभावितों के साथ ‘चाय पे चर्चा’ करेगी रेल कंपनी
मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन गलियारे का निर्माण कर रही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) इस परियोजना से प्रभावित लोगों के मुद्दों के निराकरण के लिए उनसे बातचीत करेगी।
मुंबई। मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन गलियारे का निर्माण कर रही नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( एनएचएसआरसीएल ) इस परियोजना से प्रभावित लोगों के मुद्दों के निराकरण के लिए उनसे बातचीत करेगी। कंपनी ने इस बातचीत को ‘चाय पे चर्चा ’ का नाम दिया है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार अभियान के दौरान भाजपा ने लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ‘चाय पे चर्चा’ की शुरूआत की थी। एनएचएसआरसीएल के अधिकारियों ने बताया कि प्रभावितों के साथ मई में चर्चा करने की उनकी योजना है।
कंपनी के प्रवक्ता धनन्जय कुमार ने कहा, ‘‘हम इस विशाल परियोजना के प्रभावितों के साथ सद्भावपूर्ण संबंध और उनका समर्थन चाहते हैं। इसलिए हमारे अधिकारी प्रभावितों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर चाय पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वे परियोजना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बात करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि इन चर्चाओं का लक्ष्य लोगों को परियोजना के बारे में अवगत कराना और इसके लिए भूमि अधिग्रहण कार्य को आसान बनाना है। अधिकारी ने बताया कि भूमि अधिग्रहण की समयसीमा दिसंबर 2018 तक है और महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्यों में इस पर काम शुरू हो चुका है।
अन्य न्यूज़