रेलवे 2030 तक कोई कार्बन उत्सर्जन नहीं करेगा: पीयूष गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि रेलवे 2030 तक कोई कार्बन उत्सर्जन नहीं करेगा। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘द रेल कान्टैक्ट 2018’ में गोयल ने कहा कि रेलवे बड़े स्तर पर हरित बनने जा रहा है।
नयी दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि रेलवे 2030 तक कोई कार्बन उत्सर्जन नहीं करेगा। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘द रेल कान्टैक्ट 2018’ में गोयल ने कहा कि रेलवे बड़े स्तर पर हरित बनने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘शत प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ अक्षय ऊर्जा रणनीति के साथ रेलवे 2030 तक कोई कार्बन का उत्सर्जन नहीं करेगा। हालांकि हमेशा एक टीम होती है जिसे भागीदारी के साथ काम करने की जरूरत होती है। टीम एक साझा लक्ष्य की दिशा में सामूहिक प्रयास से काम करती है।’’
एपल के सह - संस्थापक स्टीव जाब्स के कथन का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘व्यापार में बड़ी चीजें कोई एक व्यक्ति नहीं करता। हमारे मिशन में उद्योग की भागीदारी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि भारतीय रेलवे को आधुनिक , बेहतर तथा सुरक्षित बनाना है।’’ बड़े पैमाने पर आधुनिकीकरण और बदलाव के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा , ‘‘ हम हर महीने 476 किलोमीटर ट्रैक का नवीनीकरण कर रहे हैं .... ।’’ उन्होंने कहा कि 2013-14 में रेलवे के पूंजीगत बुनियादी ढांचे में करीब 46,000 करोड़ रुपये था जो इस साल बए़कर 1,41,000 करोड़ रुपये हो गया है।
अन्य न्यूज़