आरक्षण नीति के तहत हो राशन की दुकानों का आवंटनः पासवान

Ram Vilas Paswan asked all states to follow reservation policy
[email protected] । Jun 28 2017 3:43PM

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से राशन दुकानों के आवंटन में आरक्षण नीति का पालन करने और अनुसूचित जाति एवं जनजाति को इस मामले में प्राथमिकता सुनिश्चित करने को कहा है।

केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने राज्यों से राशन दुकानों के आवंटन में आरक्षण नीति का पालन करने और अनुसूचित जाति एवं जनजाति को इस मामले में प्राथमिकता सुनिश्चित करने को कहा है। पासवान ने ट्विटर पर लिखा है, 'मैंने राशन की दुकानों के आवंटन में अनुसूचित जाति और जनजाति के सदस्यों को प्राथमिकता सुनिश्चित करने के लिये सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है।'

उन्होंने कहा कि सस्ते गल्ले की दुकान राज्य सरकार द्वारा आवंटित की जा रही हैं, ऐसे में हमने मुख्यमंत्रियों से कहा है कि इस संदर्भ में आरक्षण नीति का पालन किया जाना चाहिए। पासवान ने लिखा है, 'अगर राशन की दुकानों का आवंटन आरक्षण नीति के तहत किया जाता है तो अनुसूचित जाति, जनजाति समुदाय के लिये रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे। देश में पांच लाख से अधिक राशन की दुकानें हैं। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत केंद्र देश में 80 करोड़ लोगों को इन राशन की दुकानों के जरिये काफी सस्ती दर पर गेहूं और चावल उपलब्ध करा रहा है। इससे सरकारी खजाने पर करीब 1.4 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़