ऑटो सेक्टर में लौट रही रौनक, एक दिन के भीतर लॉन्च की गई 3 कारें!

new car launches
निधि अविनाश । Jun 21 2021 3:52PM

बता दें कि एक से एक नई कारें और स्कूटर के लॉन्च होने से मार्केट में फिर से ऑटो सेक्टर की रौनक लौट आई है। बिक्री की रफ्तार भी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। वहीं आने वाले जुलाई से सितंबर के बीच मारूति के कार भी महंगे हो जाएंगे।

कोरोना महामारी में टूरिज्म और होटल इंडस्ट्री के साथ-साथ अब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का भी हाल बुरा हो गया है। कोरोना संकट में यह सेक्टर काफी बुरे दौर से गुजर रही है। हालांकि इस बीच, मार्केट में कई नई कारें आ रही है जोकि हमेशा से ही तेजी से बिक्री हो जाती है।

मार्केट में नई कार की बाढ़

आपको बता दें कि इस समय भारतीय बाजार में नई कार और टू-व्हीलर्स की तेजी से कई मॉडल्स लॉन्च किए जा रहे है। बता दें कि केवल एक दिन के भीतर 3 कारें लॉन्च की गई है। बड़ी कार कंपनी Hyundai ने इसी साल अपना नया मॉडल एसयूवी अलकजार लॉन्च किया है। इसकी शोरूम कीमत 16.30 से शुरू है और 19.99 लाख रुपये तक है। इसके फीचर्स के मुताबिक, यह मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों में से कई भी ऑप्शन को चुना जा  सकता है। वहीं यामाहा ने भी टू-व्हीलर्स को लॉन्च किया है। बता दें कि यह एक नया रेट्रो लुक वाली बाइक है। इस बाइक में आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों की खूबियां देखने को मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार और ट्विटर विवाद: संसदीय समिति के सामने पेश हुए ट्विटर के 2 प्रतिनिधि

लौट रही ऑटो सेक्टर में रौनक

बता दें कि एक से एक नई कारें और स्कूटर के लॉन्च होने से मार्केट में फिर से ऑटो सेक्टर की रौनक लौट आई है। बिक्री की रफ्तार भी अब धीरे-धीरे बढ़ रही है। वहीं आने वाले जुलाई से सितंबर के बीच मारूति के कार भी महंगे हो जाएंगे। कंपनी ने अभी यह नहीं बताया कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। कंपनी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में की जाएगी और यह विभिन्न मॉडलों के लिए अलग-अलग होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़