रेटगेन ट्रैवल के IPO को अंतिम दिन 17.41 गुना मिला सब्सक्रिप्शन

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 10, 2021 11:00AM
रेटगेन ट्रैवल के आईपीओ को अंतिम दिन 17.41 गुना अभिदान मिला।गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 42.04 गुना जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 8.42 गुना अभिदान मिला। इससे पहले रेटगेन ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 599 करोड़ रुपये जुटाए थे।
नयी दिल्ली। रेटगेन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बृहस्पतिवार को निर्गम के अंतिम दिन 17.41 गुना अभिदान मिला। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 1,73,51,146 शेयरों के आईपीओ के मुकाबले 30,20,04,780 शेयरों की बोलियां मिलीं।
इसे भी पढ़ें: रिलायंस जियो को सीडीपी 2021 में मिली सबसे ऊंची रेटिंग
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक खंड को 8.08 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक श्रेणी में 42.04 गुना जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों के मामले में 8.42 गुना अभिदान मिला। इससे पहले रेटगेन ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 599 करोड़ रुपये जुटाए थे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़