आरबीआई ने टेक महिंद्रा के प्रीपेड कार्ड जारी करने के लाइसेंस को रद्द किया

rbi-canceled-license-for-tech-mahindra-s-prepaid-card-issuance
[email protected] । Aug 29 2018 5:26PM

रिजर्व बैंक ने टेक महिंद्रा लि. के प्रीपेड कार्ड जारी करने के लाइसेंस को आज रद्द कर दिया। नोएडा स्थित इस कंपनी के स्वेच्छा से अधिकार प्रमाणपत्र लौटाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

मुंबई। रिजर्व बैंक ने टेक महिंद्रा लि. के प्रीपेड कार्ड जारी करने के लाइसेंस को आज रद्द कर दिया। नोएडा स्थित इस कंपनी के स्वेच्छा से अधिकार प्रमाणपत्र लौटाने के बाद यह कदम उठाया गया है। रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि अधिकार प्रमाणपत्र (सीओए) नवंबर 2013 को जारी किया गया।

बयान के मुताबिक, ‘‘आरबीआई ने भुगतान और निपटान प्रणाली कानून, 2007 के तहत मिले अधिकार का उपयोग करते हुए टेक महिंद्रा को भुगतान प्रणाली परिचालक के लिये दिये गये सीओए को रद्द कर दिया है। इसका कारण कंपनी के इसे स्वेच्छा से लौटाना है।’’

रिजर्व बैंक के इस कदम से कंपनी अब प्रीपेड कार्ड जारी करने का कारोबार नहीं कर सकती।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़