रिजर्व बैंक ने कहा, पीएनबी मामले में उचित कार्रवाई करेंगे

RBI denies asking PNB to meet LoU commitments to other banks
[email protected] । Feb 17 2018 11:32AM

रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसने घोटाले से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक की नियंत्रण प्रणाली का आकलन किया है और वह मामले में ‘‘उचित निरीक्षणात्मक कार्रवाई’’ करेगा।

मुंबई। रिजर्व बैंक ने कहा है कि उसने घोटाले से जूझ रहे पंजाब नेशनल बैंक की नियंत्रण प्रणाली का आकलन किया है और वह मामले में ‘‘उचित निरीक्षणात्मक कार्रवाई’’ करेगा। देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक के समक्ष 11,400 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यह मामला आभूषण डिजाइनर नीरव मोदी से जुड़़ा है।

रिजर्व बैंक ने यहां जारी एक वक्तव्य में कहा है कि उसने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की नियंत्रण प्रणाली को लेकर पहले ही निरीक्षणात्मक आकलन कर लिया है। ‘‘पीएनबी में जो धोखाधड़ी का मामला सामने आया है वह आंतरिक नियंत्रण प्रणाली की असफलता और उसके एक अथवा अधिक कर्मचारियों के दोषपूर्ण व्यवहार की वजह से उपजे संचालन जोखिम का मामला है।’’ वक्तव्य में कहा गया है, ‘‘रिजर्व बैंक ने पहले ही पीएनबी की नियंत्रण प्रणाली की व्यवस्था संबंधी आकलन कर लिया है और अब वह मामले में उचित निरीक्षिणात्मक कार्रवाई करेगा।’’ रिजर्व बैंक ने मीडिया में आई उन खबरों से भी इनकार किया है जिनमें कहा गया है कि रिजर्व बैंक ने पीएनबी से कहा है कि वह गारंटी पत्र के तहत दिये गये अपने वचन को पूरा करने और संबंधित बैंकों को भुगतान करे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़