भारतीय रिजर्व बैंक NRC की समीक्षा के लिए समिति गठित करेगा

rbi

आरबीआई एआरसी की समीक्षा के लिए समिति गठित करेगा।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि एआरसी की संख्या और आकार में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान में उसकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल अभी तक नहीं हो सका है।

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक ने बुधवार को कहा कि परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) के कामकाज को सुचारु बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जो इन संस्थानों की व्यापक समीक्षा करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में तनावग्रस्त परिसंपत्तियों से निपटने के लिए परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी और परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी बनाने की घोषणा की थी।

इसे भी पढ़ें: भारती एंटरप्राइजेज और डिक्सन ने संयुक्त उद्यम के लिए किया समझौता

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को चालू वित्त वर्ष के लिए पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि एआरसी की संख्या और आकार में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान में उसकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल अभी तक नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि इसलिए वित्तीय क्षेत्र के पारिस्थितिकी तंत्र में एआरसी के कामकाज की व्यापक समीक्षा करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा, जो वित्तीय संस्थाओं की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ऐसी संस्थाओं को सक्षम बनाने के उपायों की सिफारिश करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़