RBL बैंक ने ग्राहकों को बेहतर सेवाओं के लिए क्रेडिट विद्या के साथ किया करार

rbl-bank-agreement-with-credit-program-for-better-services-to-customers
[email protected] । Apr 11 2019 5:38PM

उसने कहा है, आरबीएल बैंक अपने क्रेडिट कार्ड और मोबाइल बैंकिंग एप पर क्रेडिटविद्या के पास मौजूद विशाल डेटा भंडार का इस्तेमाल करेगा।

नयी दिल्ली। आरबीएल बैंक ने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कर्ज ब्यौरे की जानकारी देने वाली कंपनी क्रेडिटविद्या के साथ करार किया है। आरबीएल बैंक ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस साझेदारी के जरिए निजी क्षेत्र के बैंक को अपने ग्राहकों से जुड़ी उल्लेखनीय जानकारियां हासिल हो सकेंगी।

इसे भी पढ़ें: केबल- तार बनाने वाली कपंनी पॉलीकैब इंडिया के आईपीओ को 52 गुना अभिदान

बैंक ने कहा कि इससे उसे अपने 15 लाख ग्राहकों को उनकी जरूरतों के हिसाब से सेवाएं देने का मौका मिलेगा।

उसने कहा है, आरबीएल बैंक अपने क्रेडिट कार्ड और मोबाइल बैंकिंग एप पर क्रेडिटविद्या के पास मौजूद विशाल डेटा भंडार का इस्तेमाल करेगा। 

इसे भी पढ़ें: हाईटेक पाइप्स की बिक्री वित्त वर्ष 2018-19 में 19 प्रतिशत बढ़ी

उसने कहा है कि ग्राहकों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी मिलने से उनके लिए प्रासंगिक ऋण उत्पाद की पेशकश करने में मदद मिल सकती है। क्रेडिटविद्या क्रेडिट स्कोर तैयार करने के लिए वैकल्पिक डेटा, कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़