आरकॉम के शेष बचे कारोबार में दो कंपनियों ने दिखायी दिलचस्पी

rcom-s-leftover-businesses-draw-interest-from-two-buyers
[email protected] । Sep 26 2018 6:21PM

अनिल अंबानी समूह की संकटग्रस्त दूरसंचार इकाई रिलायंस कम्युनिकेशन्स (आरकॉम) के शेष बचे कारोबार को खरीदने में दो खरीदारों ने दिलचस्पी दिखायी है। वित्तीय दबावों के कारण वायरलेस कारोबार को बंद करने का फैसला

मुंबई। अनिल अंबानी समूह की संकटग्रस्त दूरसंचार इकाई रिलायंस कम्युनिकेशन्स (आरकॉम) के शेष बचे कारोबार को खरीदने में दो खरीदारों ने दिलचस्पी दिखायी है। वित्तीय दबावों के कारण वायरलेस कारोबार को बंद करने का फैसला करने वाली आरकॉम अपने स्पेक्ट्रम भी बेच रही है। अब कंपनी सबसी केबल्स, इंटरनेशनल फिक्स्ड लाइन एवं डेटा केंद्रों से जुड़े कारोबार को भी बेचने की तैयारी कर रही है। आरकॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बिल बर्नी ने संवाददाताओं को बताया कि दो रणनीतिक खरीदारों ने कंपनी में दिलचस्पी दिखायी है। ।

उन्होंने कहा कि खरीदार कंपनी का 100 फीसदी हिस्सा खरीदना चाहते हैं या कम-से-कम कंपनी पर नियंत्रण के लायक हिस्सेदारी चाहते हैं। कंपनी इसके जरिये एक अरब डॉलर जुटाने को लेकर आशान्वित है। 

इस महीने की शुरूआत में कंपनी की वार्षिक आम बैठक में अंबानी ने घोषणा की थी कि भविष्य में रियल एस्टेट कारोबार पर ध्यान देने के लिए कंपनी दूरसंचार कारोबार को पूरी तरह बंद कर देगी। उन्होंने कहा था कि बिक्री से मिलने वाले धन को कर्जदाताओं को दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़