सस्ते घरों के लिए स्टांप शुल्क घटाएं राज्य: केंद्र

[email protected] । Jul 20 2016 4:00PM

केंद्र सरकार ने देश भर में सस्ती परियोजनाओं को बढ़ावा देते हुये राज्यों से गरीबों के लिये आवास पंजीकरण स्टांप शुल्क घटाने के लिए पत्र लिखा है।

केंद्र सरकार ने देश भर में सस्ती परियोजनाओं को बढ़ावा देते हुये राज्यों से गरीबों के लिये आवास पंजीकरण स्टांप शुल्क घटाने के लिए पत्र लिखा है। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, ‘‘मैंने अभी-अभी सभी मुख्यमंत्रियों को स्टांप शुल्क कम करने की जरूरत के संबंध में पत्र लिखा है। स्टांप शुल्क का उपयोग मूल तौर पर पंजीकरण रजिस्टर के रखरखाव के लिए किया जाता था, अब यह राजस्व का स्रोत बन गया है। कम कीमत वाले घर खरीदने वाले लोगों के लिए यह शुल्क बोझ होगा।’’

सरकार ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत 26 राज्यों के 2,508 शहरों का चुनाव किया है जहां शहरी गरीबों को सस्ते घर मुहैया कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों में 10 प्रतिशत तक स्टांप शुल्क की व्यवस्था से घर खरीदने वालों पर पंजीकरण शुल्क बढ़ जाएगा। नायडू ने आज यहां ऐसोचैम के ‘सभी के घरों के लिए वित्त’ पर आयोजित समारोह में कहा, ‘‘मैंने मुख्यमंत्रियों को इस सबका ब्योरा दिया है और लिखा है। उनमें से कुछ इसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि आवास क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए और कदम उठाएं। साथ ही भूमि रिकार्ड के आधुनिकीकरण और डिजिटलीकरण का भी काफी असर होगा।

नायडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके मंत्रालय को लक्ष्य दिया है कि सभी मंजूरियां एक ही खिड़की से मिलनी चाहिए ताकि व्यक्तिगत संपर्क की जरूरत खत्म हो। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अपना मानना है कि सभी मंजूरियां 60 दिन के भीतर मिल जानी चाहिए। विचार यह है कि ऑनलाइन आवेदन और मंजूरी मिले। मैंने दिल्ली में यह शुरू कर दिया है और दिल्ली सरकार ने भी इसे स्वीकार कर लिया है। मैंने मुंबई में भी इसे शुरू किया है।’’ नायडू ने कहा कि केंद्र अब सभी शहरों और निगमों को आनलाइन कामकाज शुरू करने के लिए कह रही है ताकि पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित हो। इससे भ्रष्टाचार, देरी, प्रताड़ना और बेवजह लागत में बढ़ोतरी कम होगी जो उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। नायडू ने अपने भाषण में सभी संबद्ध पक्षों से प्रधानमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक पहल से जुड़ने का आह्वान किया और कहा, ‘‘मैं सभी पक्षों को मोदी से जुड़ने का आह्वान करता हूं। मोदी का अर्थ नरेंद्र मोदी नहीं बल्कि ‘मेकिंग ऑफ डेवलप्ड इंडिया' (विकसित भारत का निर्माण) है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़