Reliance Industries का शेयर चार प्रतिशत चढ़ा, बाजार मूल्यांकन 20 लाख करोड़ रुपये के पार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 26 2024 8:09PM
बाजार की दिग्गज कंपनी का शेयर बीएसई में 4.09 प्रतिशत बढ़कर 3,027.40 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 4.41 प्रतिशत के उछाल के साथ 3,037 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
शेयर बाजारों के रिकॉर्ड बनाने के सिलसिले के बीच बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर चार प्रतिशत चढ़ गया। इससे कंपनी का बाजार मूल्यांकन 20 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया।
बाजार की दिग्गज कंपनी का शेयर बीएसई में 4.09 प्रतिशत बढ़कर 3,027.40 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 4.41 प्रतिशत के उछाल के साथ 3,037 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था।
एनएसई में यह 3.87 प्रतिशत बढ़कर 3,021.10 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 80,359.48 करोड़ रुपये बढ़कर 20,48,282.28 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज बाजार पूंजीकरण (एमकैप) के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़