रिलायंस इंश्योरेंस आईपीओ के लिए नए सिरे से दस्तावेज जमा कराएगी

reliance-insurance-to-submit-new-documents-for-ipo
[email protected] । Nov 11 2018 4:44PM

अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस जनरल इंश्योरेंस भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए नए सिरे से दस्तावेज जमा कराएगी।

नयी दिल्ली। अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की इकाई रिलायंस जनरल इंश्योरेंस भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए नए सिरे से दस्तावेज जमा कराएगी। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि बीमा कंपनी को आईपीओ के लिए नियामकीय मंजूरी की समय सीमा इस महीने समाप्त होने जा रही है। 

आईपीओ को लेकर निवेशकों में उत्साह नहीं होने तथा शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव की वजह से कंपनी इससे पहले प्राथमिक बाजार में नहीं उतर पाई और उसे अपनी आईपीओ योजना टालनी पड़ी थी। बाजार नियामक के पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सेबी की आईपीओ के लिए दी गई मंजूरी एक साल के लिए वैध होती है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के मामले में यह वैधता 29 नवंबर को समाप्त हो रही है।  मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने कहा कि कंपनी आईपीओ लाने की काफी इच्छुक है और वह नए सिरे से दस्तावेज सेबी के पास जमा कराएगी। आईपीओ कब लाया जाएगा यह बाजार परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़