रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ Q4 में 510Cr., पहले कमाए थे इतने करोड़

Reliance Jio net profit up 1.2 pc to Rs 510 cr in Q4
[email protected] । Apr 28 2018 8:48AM

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का एकल शुद्ध लाभ 2017-18 की चौथी तिमाही में 1.2 प्रतिशत बढ़कर 510 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अक्तूबर दिसंबर 2017 की तिमाही में 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था

नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो का एकल शुद्ध लाभ 2017-18 की चौथी तिमाही में 1.2 प्रतिशत बढ़कर 510 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अक्तूबर दिसंबर 2017 की तिमाही में 504 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बयान में कहा है, ‘प्रतिस्पर्धी बाजार के बावजूद जियो ने बेहतरीन वित्तीय नतीज़े दिखाए हैं। जिससे यह स्पष्ट है कि जियो का बिजनेस मॉडल दमदार है और यह ग्राहकों और सहयोगियों को सबसे ज्यादा मूल्य देने में समर्थ है।’

आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकल परिचालन आय 7,128 करोड़ रुपये रही। इसी तरह समूचे वित्त वर्ष 2017-18 में रिलायंस जियो ने 723 करोड़ रुपये का पहला सालाना मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की परिचालन आय 20,154 करोड़ रुपये रही। इसके अनुसार जियो के ग्राहकों की संख्या मार्च 2018 के आखिर में 18.66 करोड़ रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़