रिलायंस जियो ने सीओएआई पर पलटवार किया

[email protected] । Aug 10 2016 4:56PM

मोबाइल परिचालक संघ सीओएआई द्वारा नियमों के उल्लंघन के आरोप झेल रही मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने पलटवार किया है।

मोबाइल परिचालक संघ सीओएआई द्वारा नियमों के उल्लंघन के आरोप झेल रही मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो ने पलटवार करते हुए दावा किया कि मौजूदा परिचालकों के निहित हितों को बढ़ावा देने के लिए गुप्त मंशा से आधारहीन, गलत जानकारियों पर आधारित और तुच्छ आरोप लगाए गए हैं। सेल्यूलर आपरेटर्स ऐसोसिएशन आफ इंडिया (सीओएआई) ने सोमवार को दूरसंचार विभाग को लिखा कि वह रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (आरजेआईएल) को 15 लाख उपयोक्ताओं को बांटे गए सभी कनेक्शन बंद करने के लिए कहे क्योंकि उसने परीक्षण कनेक्शन की आड़ में पूर्ण सेवा की पेशकश कर नियमों का उल्लंघन किया है।

सीओएआई को लिखे पत्र को गुप्त मंशा से मौजूदा परिचालकों के लिए निहित हितों को बढ़ावा देने वाला करार देते हुए कंपनी ने कहा, ‘‘सीओएआई जानबूझ कर बेवजह मानहानि कर रहा है न सिर्फ रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के खिलाफ बल्कि ट्राइ के खिलाफ भी और वह भी बिना किसी आधार के।’’ कंपनी ने कहा कि उसने विश्व का विशालतम आईपी नेटवर्क तैयार किया है और इसमें 1.34 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया जो मौजूदा परिचालकों द्वारा किए गए कुल निवेश से अधिक है। रिलायंस जियो ने कहा, ‘‘यह सेवा देश के सभी 22 सेवा क्षेत्र के 18,000 शहरों और दो लाख गांवों में उपलब्ध होगी। इस दायरे में जल्दी ही देश की 90 प्रतिशत प्रतिशत आबादी शामिल होंगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़