रिलायंस जियो का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत बढ़कर 612 करोड़ रुपये

Reliance Jio Q1 results beat estimates, net profit grows 20% to Rs 612 crore
[email protected] । Jul 28 2018 11:48AM

दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस जियो का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 19.9 प्रतिशत बढ़कर 612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछली तिमाही जनवरी-मार्च, 2018 में कंपनी ने 510 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

नयी दिल्ली।  दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस जियो का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 19.9 प्रतिशत बढ़कर 612 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछली तिमाही जनवरी-मार्च, 2018 में कंपनी ने 510 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार इकाई को 21.27 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय इससे पिछली यानी बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही से 14 प्रतिशत बढ़कर 8,109 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। जून के अंत तक कंपनी के उपभोक्ताओं की संख्या 21.53 करोड़ थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘जियो देश में डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाने के रास्ते पर कायम है। पिछले एक साल में हमने अपने उपभोक्ताओं की संख्या को दोगुना किया है। शुरूआत के बाद सिर्फ 22 महीने में 21.5 करोड़ उपभोक्ता एक रिकॉर्ड है। दुनिया में कहीं भी कोई प्रौद्योगिकी कंपनी यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिस्पर्धा की तीव्रता के बावजूद जियो का लगातार मजबूत वित्तीय परिणाम दर्शाता है कि इसकी सेवाओं के महत्व को ग्राहक समझते हैं और कंपनी अपना परिचालय राजस्व बढ़ने के साथ साथ परिचालन लाभ भी बढ़ाने की मजबूत स्थिति में है। तिमाही के दौरान कंपनी का औसत राजस्व प्रति ग्राहक (एआरपीयू) 134.5 रुपये रहा। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के ग्राहकों की संख्या में 2.87 करोड़ का इजाफा हुआ। जियो के नेटवर्क पर प्रति ग्राहक प्रति माह औसत डाटा खपत 10.6 जीबी रही, जबकि औसत वॉयस खपत 744 मिनट रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़