ईएसआईसी के कोष का प्रबंधन करेगी रिलायंस निप्पन लाइफ

reliance-nippon-life-will-manage-esi-fund
[email protected] । Oct 11 2018 3:18PM

रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (आरएनएएम) को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से उसके कोष प्रबंधन का काम मिला है।

नई दिल्ली। रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (आरएनएएम) को कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से उसके कोष प्रबंधन का काम मिला है। आरएनएएम ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। स्वतंत्र प्रतिस्पर्धी तकनीकी और वित्तीय बोली प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आरएनएएम को यह काम मिला है। आरएनएएम रिलायंस कैपिटल और निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस जापान की संपत्ति प्रबंधन क्षेत्र का संयुक्त उद्यम है।

आरएनएएम पहले से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के कोष का प्रबंधन करती है। आरएनएएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप सिक्का ने कहा, ‘‘हमें यह अधिकार मिला है, जो हमारी निवेश प्रक्रिया तथा बेहतर रिटर्न देने की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है।’’ईएसआईसी का कुल निवेश मार्च, 2018 के अंत तक 59,382 करोड़ रुपये था। आरएनएएम इस साल जून तक कुल 4.10 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का प्रबंधन कर रही थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़