रिलायंस पावर ने झारखंड इंटीग्रेटेड पावर में अपनी अंशधारिता बेची

Reliance Power sells Tilaiya UMPP to Jharkhand for Rs 1.12 billion
[email protected] । May 17 2018 3:55PM

रिलायंस पावर ने झारखंड इंटीग्रेटेड पावर में अपनी सारी अंशधारिता या भागीदारी झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को 112.64 करोड़ रुपये में बेच दी है।

नयी दिल्ली। रिलायंस पावर ने झारखंड इंटीग्रेटेड पावर में अपनी सारी अंशधारिता या भागीदारी झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड को 112.64 करोड़ रुपये में बेच दी है। उक्त कंपनी की स्थापना तिलैया यूएमपीपी लगाने के लिए की गई है। अनिल अंबानी की अगुवाई वाली आरपावर ने शेयर बाजारों को यह सूचना दी है।

इसके अनुसार कंपनी ने तिलैया यूएमपीपी के विकास के लिए बनी विशेष कंपनी झारखंड इंटीग्रेटेड पावर में 1,49,900 इक्विटी शेयरों की अपनी सारी अंशधारिता झारखंड ऊर्जा विकास निगम को को बेच दी है। कंपनी के अनुसार यह सौदा 112.64 करोड़ रुपये का रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़