रेनो इंडिया को इस साल बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद
छोटी कार क्विड और एसयूवी डस्टर माडल की सफलता से उत्साहित फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो को इस साल पहली बार अपनी बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है।
चेन्नई। छोटी कार क्विड और एसयूवी डस्टर माडल की सफलता से उत्साहित फ्रांसीसी कार कंपनी रेनो को इस साल पहली बार अपनी बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है। यह बात कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने कही।रेनो इंडिया के भारतीय परिचालन के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) हमारे लिए अच्छी रही। हमें अच्छी वृद्धि दिखी है। जून तक हमने करीब 62,000 गाड़ियां बेची हैं। जुलाई में हमने करीब 12,000 कारें बेचीं जो कुल मिलाकर 74,000 कारें होंगी। यह हमारे लिए मील का पत्थर है।’’
कंपनी का चेन्नई के पास ओर्गादाम में जापान की वाहन कंपनी निसान के साथ संयुक्त उद्यम वाला विनिर्माण संयंत्र है। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले साल हमने 48,000-50,000 कारें बेची हैं। इस साल हमें बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि छोटी कार क्विड की डिलीवरी के लिए तीन महीने की प्रतीक्षा अवधि है। कंपनी अगले कुछ महीनों में यह प्रतीक्षा अवधि घटाकर एक महीना करने की दिशा में काम कर रही है। साहनी ने कहा कि क्विड लांच किए जाने के बाद से रेनो इंडिया की छोटी कार की श्रेणी में बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई।
अन्य न्यूज़