रेनो ने एक लीटर क्षमता की क्विड पेश की, कीमत 3.95 लाख
रेनो ने अपनी छोटी कार क्विड का नया संस्करण आज पेश किया। एक लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता (1,000 सीसी) वाली इस कार की कीमत 3.95 लाख रुपये (शुरूआती कीमत एक्श-शोरूम दिल्ली) है।
फ्रांस की वाहन कंपनी रेनो ने अपनी छोटी कार क्विड का नया संस्करण आज पेश किया। एक लीटर पेट्रोल इंजन क्षमता (1,000 सीसी) वाली इस कार की कीमत 3.95 लाख रुपये (शुरूआती कीमत एक्श-शोरूम दिल्ली) है। कंपनी फिलहाल 800 सीसी (0.8 लीटर) क्षमता की कार बेचती है जिसकी कीमत 2.64 लाख रुपये से 3.73 लाख रुपये (एक्श-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
रेनो ने 1,000 सीसी इंजन क्षमता के वाहन दो संस्करण में पेश किया है जिसकी कीमत क्रमश: 3.82 लाख रुपये और 3.95 लाख रुपये है। इससे ग्राहक 22,000 और देकर नया 1,000 सीसी क्षमता का वाहन ले सकते हैं। रेनो इंडिया के क्षेत्रीय सीईओ और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इस संस्करण को पेश करने के साथ रेनो परिवार में और ग्राहकों के स्वागत को लेकर उत्सुक हैं। हमारा प्रयास है कि भारत में हम आक्रमक तरीके से अपनी उपस्थिति बढ़ायें।’’
अन्य न्यूज़