सस्ते दर पर मिलेगा किराए का मकान, सरकार ने लांच किया पोर्टल

Rent house
अंकित सिंह । Oct 15 2020 5:07PM

दूसरे मॉडल के तहत यह कहा गया है कि अगर किसी के पास अपनी जमीन है तो वह सरकार से इजाजत लेकर अपनी प्रॉपर्टी बना सकता है। उसके बाद उस जमीन पर बने मकान को मजदूरों, कामगारों को सस्ते किराए दर पर वह दे सकता है।

कोरोना संकट के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान हमने देखा कि किस तरीके से प्रवासी मजदूर लाखों की तादाद में अपने गृह राज्य लौटने पर मजबूर हुए। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि रोजगार बंद होने के कारण उन्हें अपने लिए मकान रख पाना मुश्किल हो रहा था। इन प्रवासियों में सबसे ज्यादा वह लोग थे जो किराए के मकान में रहते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए अब सरकार लोगों को सस्ती दरों पर किराए का मकान उपलब्ध कराने के लिए योजना बना रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी जमीन पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत मकान बनाकर उसे किराया पर दिया जा सकता है। इसके लिए बकायदा केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने एक पोर्टल लॉन्च किया है।

माना जा रहा है कि इस स्कीम को लागू करने के लिए केंद्र राज्यों के साथ संबंध स्थापित कर रही है। इसी के तहत 24 राज्यों के साथ मंत्रालय का एमओयू साइन किया गया है। इस स्कीम के तहत प्रवासी मजदूर, गरीब, औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को सस्ती दरों पर किराए का मकान दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने बकायदा दो मॉडल भी जारी कर दिए है। पहले मॉडल के हिसाब से सरकार फाइनेंस किए गए खाली पड़े मकान हो या खाली पड़ी जमीन पर पीपीपी मॉडल के तहत मकान बनाकर उन्हें किराए पर देगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामलों में सुधार, करीब 73 दिन में दोगुने हो रहे केस: स्वास्थ्य मंत्रालय

दूसरे मॉडल के तहत यह कहा गया है कि अगर किसी के पास अपनी जमीन है तो वह सरकार से इजाजत लेकर अपनी प्रॉपर्टी बना सकता है। उसके बाद उस जमीन पर बने मकान को मजदूरों, कामगारों को सस्ते किराए दर पर वह दे सकता है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अफॉर्डेबल रेंटल हाउसिंग कंपलेक्स पोर्टल की शुरुआत करते हुए पर दिशा निर्देशन और गाइड बुक भी जारी किया। हरदीप पुरी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सभी को किफायती आवास मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के सभी वर्गों को सुरक्षित भविष्य बनाने में मदद करेगा जिससे कि आत्मनिर्भर भारत का निर्माण हो सकेगा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़