रिजर्व बैंक के कर्मचारी संगठन ने केंद्रीय बैंक की स्वायत्तता की मांग की

reserve-bank-employee-organization-sought-autonomy-of-central-bank
[email protected] । Oct 29 2018 5:57PM

रिजर्व बैंक के कर्मचारी संगठन (एआईआरबीईए) ने सोमवार को डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के हाल के बयान पर चिंता जतायी और शीर्ष बैंक की स्वायत्तता की मांग की।

कोलकाता। रिजर्व बैंक के कर्मचारी संगठन (एआईआरबीईए) ने सोमवार को डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के हाल के बयान पर चिंता जतायी और शीर्ष बैंक की स्वायत्तता की मांग की। ‘आल इंडिया रिजर्व बैंक एम्प्लायीज एसोसिएशन’ ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘देश के केंद्रीय बैंक को कमतर आंकना आफत को न्यौता देना होगा। इससे सरकार को निश्चित तौर पर बचना चाहिए। केन्द्रीय बैंक पर दबाब बढ़ाने के बजाय दोनों पक्षों को आपस में बातचीत के जरिये मुद्दों को सुलझाना चाहिये।

वह जो भी कर रहे हैं, राष्ट्र की कीमत पर कर रहे हैं।’’ उल्लेखनीय है कि आरबीआई के डिप्टी गर्वनर विरल आचार्य ने 27 अक्टूबर को कहा था कि जो भी सरकार केंद्रीय बैंक की स्वतंत्रता का सम्मान नहीं करती उसे देर-सबेर वित्तीय बाजारों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है। विरल आचार्य ने एक स्मारक व्याख्यान में कहा था, ‘‘प्रभावी स्वतंत्रता महत्वपूर्ण है जिससे जो भी अधिकार (रिजर्व बैंक कानून में) दिये गये हैं उनको व्यवहार में लाया जा सके।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़