रिजर्व बैंक अक्टूबर में बाजार में झोंकेगा 36 हजार करोड़ रुपये

reserve-bank-of-india-to-inject-rs-36-000-crore-into-system-in-october
[email protected] । Oct 1 2018 3:56PM

रिजर्व बैंक ने त्योहारी मांग को देखते हुए बाजार में तरलता सुनिश्चित करने के लिए अक्टूबर महीने में 36 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदने की सोमवार को घोषणा की।

मुंबई। रिजर्व बैंक ने त्योहारी मांग को देखते हुए बाजार में तरलता सुनिश्चित करने के लिए अक्टूबर महीने में 36 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदने की सोमवार को घोषणा की। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि वह खुली बाजार प्रक्रिया (ओएमओ) के तहत तरलता के प्रबंधन के लिए अक्टूबर महीने के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में सरकारी बांड खरीदेगा।

आरबीआई ने कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने तरलता की टिकाऊ जरूरतों के बढ़ने के एक आकलन तथा त्योहारी मौसम के मद्देनजर परिचालन नकदी की मौसमी तेज खपत को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर महीने में 36 हजार करोड़ रुपये के सरकारी बॉन्ड खरीदने का निर्णय लिया है।’’उसने कहा कि यह खरीद अक्टूबर महीने के दूसरे, तीसरे और चौथे सप्ताह में की जाएगी। उसने कहा कि खरीद की तिथि तथा खरीदी जाने वाली सरकारी प्रतिभूतियों की जानकारी आगे दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़