रिको इंडिया के चेयरमैन तेतसुआ ताकानो का इस्तीफा
रिको इंडिया ने कहा कि उसके चेयरमैन व निदेशक तेतसुआ नाकानो ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। सप्ताह भर पहले ही कंपनी ने स्वीकार किया था कि उसके खातों में ‘हेराफेरी’ नजर आ रही है।
रिको इंडिया ने आज कहा कि उसके चेयरमैन व निदेशक तेतसुआ नाकानो ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। उल्लेखनीय है कि सप्ताह भर पहले ही कंपनी ने स्वीकार किया था कि उसके खातों में ‘हेराफेरी’ नजर आ रही है। कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि उसने इयान पीटर विन्हाम को तुरंत प्रभाव से निदेशक, चेयरमैन नियुक्त किया है। इसमें कहा गया है, 'तेतसुआ ताकानो ने 25 जुलाई 2016 को कंपनी के निदेशक, चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी के बोर्ड ने उनका इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिय है।’
विन्हाम 2002 में मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में रिको ग्रुप से जुड़े थे। उन्हें 2007 में कार्यकारी उपाध्यक्ष व मुख्य परिचालन अधिकारी (रिको यूरोप) बनाया गया। पिछले सप्ताह रिको इंडिया ने कहा था कि उसके खातों में ‘हेरफेर’ नजर आ रहा है और उसने 31 मार्च 2016 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 1,123 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान जताया था।
अन्य न्यूज़