रिलायंस-बीपी केजी-डी6 के गैस क्षेत्रों पर करेगा 1.5 अरब डॉलर का निवेश
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 17 2017 4:05PM
रिलायंस इंडस्ट्रीज और केजी-डी6 गैस क्षेत्र में उसकी सहयोगी ब्रिटेन की कंपनी बीपी की 1.5 अरब डॉलर निवेश करने की योजना है।
नयी दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज और केजी-डी6 गैस क्षेत्र में उसकी सहयोगी ब्रिटेन की कंपनी बीपी की 1.5 अरब डॉलर निवेश करने की योजना है। इसे वह इस ब्लॉक के आसपास मिले छह अन्य गैस कुंओं (सैटेलाइट गैस क्षेत्र) के विकास पर खर्च करेगी। यह निवेश 2022 तक किया जाना है।
इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों कंपनियों ने हाइड्रोकार्बन निदेशालय (डीजीएच) को इस संबंध में गैस क्षेत्र के विकास का कार्यक्रम जमा किया है। यह सैटेलाइट गैस क्षेत्रों के बारे में है। कंपनी की योजना कृष्णा गोदावरी बेसिन गैस क्षेत्र में मिले गहरे पानी के चार डी-2, 6, 19 और 22 गैस क्षेत्र एवं दो डी-29 और डी-30 सैटेलाइट गैस क्षेत्रों के विकास की है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़