रिंगिंग बेल्स फ्रीडम 251 फोन का वितरण शुरू करेगी

[email protected] । Jul 7 2016 3:52PM

कुछ महीने पहले सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा करने की वजह से चर्चा में आई रिंगिंग बेल्स 8 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से फ्रीडम 251 फोन का वितरण शुरू करेगी।

कुछ महीने पहले सबसे सस्ता स्मार्टफोन बेचने का दावा करने की वजह से चर्चा में आई रिंगिंग बेल्स 8 जुलाई से चरणबद्ध तरीके से फ्रीडम 251 फोन का वितरण शुरू करेगी। रिंगिंग बेल्स के निदेशक मोहित गोयल ने आज यहां अन्य उत्पाद पेश करते हुए कहा, ‘‘हम पहले चरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से 5,000 फ्रीडम 251 फोन की डिलिवरी शुरू करेंगे।’’ कंपनी द्वारा पेश अन्य उत्पादों में 9,990 रपये में एलईडी टीवी भी शामिल है। उन्होंने दावा किया कि कंपनी 251 रुपये प्रति इकाई की कीमत पर दो लाख स्मार्टफोन बेचने को तैयार है, लेकिन इसके लिए उसे सरकार के सहयोग की जरूरत होगी।

गोयल ने दावा कि करीब 30,000 ग्राहकों ने गड़बड़ी के बावजूद फोन के लिए बुकिंग की वहीं 7 करोड़ लोगों ने इसके लिए ‘साइंड अप’ किया था। हालांकि बाद में सरकारी एजेंसियों की गहरी निगरानी के मद्देनजर कंपनी ने इस उत्पाद को वापस ले लिया तथा लोगों का पैसा लौटा दिया। बाद में कंपनी ने कहा कि जिन लोगों ने फोन के लिए आर्डर दिया है उन्हें डिलिवरी पर नकद प्राप्ति पर यह फोन दिया जाएगा। फोन की लागत के बारे में गोयल ने दावा किया इसकी कीमतों को नीचे रखने के लिए मोबाइल एप्लिकेशंस भारती साफ्टबैंक के उद्यम हाइक मैसेंजर से गठजोड़ किया गया है। कंपनी ने इस मौके पर 699 से 999 रुपये की कीमत के चार नए फीचर फोन तथा 3,999 से 4,449 रुपये की कीमत वाले दो स्मार्टफोन भी पेश किए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़