मुद्रास्फीति के ऊपर जाने का जोखिम कायमः रिपोर्ट

[email protected] । Jul 25 2016 5:43PM

डन एंड ब्रैडस्ट्रीट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिंस कीमतों में बढ़ोतरी तथा सातवें वेतन आयोग के क्रियान्वयन की वजह से मुद्रास्फीति ऊपर जाएगी।

मुद्रास्फीति के ऊपर जाने का जोखिम कायम है। डन एंड ब्रैडस्ट्रीट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिंस कीमतों में बढ़ोतरी तथा सातवें वेतन आयोग के क्रियान्वयन की वजह से मुद्रास्फीति ऊपर जाएगी। इसमें अनुमान लगाया गया है कि जुलाई माह की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.7 से 5.9 प्रतिशत के बीच रहेगी।

डन एंड ब्रैडस्ट्रीट इंडिया के प्रमुख अर्थशास्त्री अरुण सिंह ने कहा, ‘‘मुद्रास्फीति में बुनियादी मुद्दे कायम हैं। ग्रामीण सीपीआई मुद्रास्फीति औसत आधार पर शहरी सीपीआई मुद्रास्फीति से ऊपर रहेगी।’’ रिपोर्ट में कहा गया है कि दो महीनों में मानसून की प्रगति से फसल की स्थिति और उपलब्धता तय होगी और इससे आगामी वित्त वर्ष की खाद्य मुद्रास्फीति का अनुमान लगेगा। सिंह ने कहा, ‘‘ला नीना प्रभाव के बारे में खबर से कुछ खुशी मिली, लेकिन खाद्य मुद्रास्फीति के 23 माह के उच्च स्तर पर पहुंचने से कुछ चिंता पैदा हुई है।’’ डन एंड ब्रैडस्ट्रीट का अनुमान है कि थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में 1.8 से 2 प्रतिशत रहेगी जबकि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 5.7 से 5.9 प्रतिशत के बीच रहेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़