पहली तिमाही में आईपीओ से जुटाये गये 5,855 करोड़ रुपये
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 5,855 करोड़ रुपये पूंजी बाजार से जुटाये जो कि पिछले नौ साल में इस अवधि में आईपीओ के जरिये जुटाई गई सर्वाधिक राशि है।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनियों ने प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 5,855 करोड़ रुपये पूंजी बाजार से जुटाये जो कि पिछले नौ साल में इस अवधि में आईपीओ के जरिये जुटाई गई सर्वाधिक राशि है। प्राथमिक पूंजी बाजार पर नजर रखने वाली एजेंसी प्राइम डाटा बेस के मुताबिक पिछले कई सालों के खराब प्रदर्शन के बाद आईपीओ बाजार में यह सुधार देखने को मिला है। इससे पहले 2007-08 में आईपीओ के जरिये पहली तिमाही में सर्वाधिक 13,083 करोड़ रुपये जुटाये गये थे।
प्राइम डाटा बेस के मुताबिक अप्रैल से जून 2016 की इस अवधि में लघु एवं मझोली कंपनियों (एसएमई) के खंड में भी 13 आईपीओ बाजार में आये जिनके जरिये 127 करोड़ रुपये जुटाये गये। इससे पिछले साल इसी अवधि में एसएमई के 9 आईपीओ के जरिये 42 करोड़ रुपये जुटाये गये थे। प्राइम के मुताबिक 2016-17 की पहली तिमाही में मुख्य बोर्ड पर 6 आईपीओ उतरे जिनके जरिये 5,728 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई। इनमें महानगर गैस लिमिटेड, थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज, उज्जीवन फाइनेंसियल सर्विसिज, इक्विटाज होल्डिंग्स, पराग मिल्क फूड्स में लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया रही। क्वेस के आईपीओ को निवेशकों का भारी समर्थन मिला। थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज को 52 गुना, महानगर गैस को 45 गुना, उज्जीवन फाइनेंसियल सर्विसिज को 29 गुना तथा इक्विटाज होल्डिंग्स को 12 गुना अभिदान मिला। आलोच्य अवधि के दौरान शेयर बाजारों के जरिये शेयरों की बिक्री पेशकश में भी अच्छी वृद्धि देखने को मिली। बिक्री पेशकश में मुख्यतौर पर कंपनियों में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी को बेचा गया। यह बिक्री 3,033 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में इसके जरिये 1,610 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गये। बिक्री पेशकश यानी ऑफर फॉर सेल के तहत सरकारी हिस्सेदारी का विनिवेश ही अधिक हुआ।
अन्य न्यूज़