रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 29 पैसे गिरा

rupee-drops-29-paise-against-dollar-in-early-trade

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से भी रुपये पर दबाव रहा। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया।

मुंबई। अमेरिका-चीन के बीच व्यापार मोर्चे पर विवाद से जुड़ी चिंताओं और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे गिरकर 70.32 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। 

इसे भी पढ़ें: RBI को डॉलर-रुपया की दूसरी नीलामी में मिले 18.65 अरब डॉलर

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी से भी रुपये पर दबाव रहा। हालांकि, घरेलू शेयर बाजार की शुरुआती बढ़त ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें: TATA स्टील BSL का चौथी तिमाही में नुकसान कम, 212 करोड़ रुपये रहा

बृहस्पतिवार को रुपया 70.03 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। ब्रेंट कच्चा तेल 0.30 प्रतिशत बढ़कर 72.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 953.23 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़