रुपये में गिरावट बाहरी कारणों से, फिलहाल चिंता की बात नहीं: सरकार

rupee-fall-govt-says-no-need-to-worry
[email protected] । Aug 14 2018 6:13PM

सरकार ने अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये के अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के लिये ‘बाह्य कारकों’ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसमें चिंता की काई बात नहीं है।

नयी दिल्ली। सरकार ने अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये के अब तक के न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के लिये ‘बाह्य कारकों’ को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसमें चिंता की काई बात नहीं है। आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने कहा कि आने वाले समय में इन बाहरी वजहों में सुधार आने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘रुपये में गिरावट का कारण बाहरी कारक हैं और इस समय चिंता की कोई वजह नहीं है।’’ तुर्की की आर्थिक चिंता से अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया आज कारोबार के दौरान 70.1 के स्तर तक गिर गया।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टाक ब्रोकर्स में शोध विश्लेषक आर मारू ने कहा कि आयातकों की अधिक मांग से रुपये की विनिमय दर में गिरावट आयी। उन्होंने कहा, ‘‘तुर्की संकट को लेकर अनिश्चितता तथा डालर सूचकांक में तेजी को देखते हुए आयातक आक्रमक तरीके से डालर लिवाली कर रहे हैं। दूसरी तरफ आरबीआई की तरफ से आक्रमक हस्तक्षेप नहीं होने से भी रुपया नीचे आया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़