शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे टूटा

Rupee loses 33 paise against US dollar in early trade

विदेशी बाजार में डॉलर की मजबूती के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे टूटकर 73.65 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.65 पर खुली, जो पिछले बंद के मुकाबले 33 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

मुंबई। विदेशी बाजार में डॉलर की मजबूती के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे टूटकर 73.65 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.65 पर खुली, जो पिछले बंद के मुकाबले 33 पैसे की गिरावट को दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 73.32 पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें: चांदनी चौक जा रहे है तो बरतें सानधानी, इन सड़कों पर नहीं चलेंगे वाहन; लगी पाबंदी

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत बढ़कर 91.39 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 870.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 73.94 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़