लगातार घट रहा रुपया, डॉलर के मुकाबले 7 पैसे कमजोर

Rupee plunges over 7paise in early trade against US dollar
[email protected] । Jun 26 2018 4:17PM

आयातकों एवं बैंकों से डॉलर की मांग बढ़ने से आज शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 68.20 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की शुरूआती गिरावट ने भी रुपया पर दबाव बनाया।

 मुंबई। आयातकों एवं बैंकों से डॉलर की मांग बढ़ने से आज शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 68.20 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। डीलरों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार की शुरूआती गिरावट ने भी रुपया पर दबाव बनाया।

कल के कारोबारी दिन में रुपया 29 पैसे गिरकर 68.13 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अमेरिका और उसके व्यापार साझेदार देशों के बीच व्यापार मोर्चे पर टकराव की आशंका गहराने से अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट रही।

इस, बीच बंबई शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 132.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 35,338.09 अंक पर आ गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़