कच्चा तेल में सुधार से रुपया शुरूआती कारोबार में 29 पसे मजबूत

rupee-recovers-29-paise
[email protected] । Nov 13 2018 11:40AM

कच्चा तेल की कीमतों में नरमी तथा घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों से रुपया मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरूआती कारोबार में 29 पैसे मजबूत होकर 72.60 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

मुंबई। कच्चा तेल की कीमतों में नरमी तथा घरेलू स्तर पर मुद्रास्फीति के बेहतर आंकड़ों से रुपया मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में शुरूआती कारोबार में 29 पैसे मजबूत होकर 72.60 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। इनके अलावा विदेशी निवेशकों के पूंजी झोंकने तथा अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम पड़ने से भी रुपये को समर्थन मिला। रुपया मजबूत होकर 72.81 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कुछ देर में 29 पैसे की मजबूती लेकर सोमवार के 72.89 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 72.60 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति गिरकर एक साल के निचले स्तर 3.31 प्रतिशत पर आ गयी। हालांकि सितंबर महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर भी कम होकर चार महीने के निचले स्तर 4.5 प्रतिशत पर आ गयी। इस बीच ब्रेंट क्रूड मंगलवार को एशियाई कारोबार में 0.84 प्रतिशत गिरकर एक बार फिर से 70 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से नीचे आ गया। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 832.15 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। बंबईशेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को शुरूआती कारोबार में 56.31 अंक गिरकर 34,756.68 अंक पर रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़