कच्चे तेल में गिरावट से रुपया शुरूआती कारोबार में 37 पैसे चढ़ा

rupee-recovers-37-paise-from-early-fall-in-crude-oil
[email protected] । Dec 18 2018 10:50AM

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति पर फैसले से पहले अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला।

मुंबई। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में मंगलवार को रुपया शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 37 पैसे चढ़कर 71.19 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल गिरकर 14 महीने के निम्नतम स्तर पर आ गया है।

यह भी पढ़ें- नोटबंदी से भारत की आर्थिक वृद्धि को झटका लगा : रघुराम राजन

मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति पर फैसले से पहले अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी से रुपये को समर्थन मिला।

यह भी पढ़ें- 2016-17 में बढ़ा खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग का सालाना कारोबार: सरकार

अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुरूआती कारोबार में 37 पैसे बढ़कर 71.19 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को रुपया 34 पैसे चढ़कर 71.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। घरेलू शेयर बाजार की शुरूआती गिरावट ने रुपये की तेजी को थामने का प्रयास किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़