साहा ग्रूपे करेगी नोएडा में आवासीय परियोजना में 160 करोड़ रुपये निवेश
[email protected] । Oct 30 2018 3:31PM
रीयल्टी कंपनी साहा ग्रूपे नोएडा में 6.25 एकड़ में एक नयी आवासीय परियोजना विकसित कर रही है। वह इस पर करीब 160 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह जमीन लॉजिक्स से खरीदी गयी है।
नयी दिल्ली। रीयल्टी कंपनी साहा ग्रूपे नोएडा में 6.25 एकड़ में एक नयी आवासीय परियोजना विकसित कर रही है। वह इस पर करीब 160 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह जमीन लॉजिक्स से खरीदी गयी है। नोएडा सेक्टर 150 में ‘‘एमिनेंस’’ नाम से पेश की जा रही इस परियोजना के तहत 480 आवासीय इकाइयां बनायी जाएंगी।
कंपनी के निदेशक (विपणन, निर्माण एवं टिकाऊपन) अनिर्बन साहा ने कहा, ‘‘निर्माण शुरू हो चुका है और परियोजना साढ़े तीन साल में पूरी हो जाएगी।’’ साहा ने परियोजना की पूरी लागत बताने से मना किया पर विश्लेषकों का मानना है कि वहां सिर्फ निर्माण कार्य पर ही करीब 160 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़