जेएलआर कारों की बिक्री मई महीने में एक प्रतिशत बढ़ी

[email protected] । Jun 7 2017 3:40PM

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री मई माह में एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में एक प्रतिशत बढ़कर 45,487 कारों की रही।

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री मई माह में एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में एक प्रतिशत बढ़कर 45,487 कारों की रही। जगुआर ब्रांड की मई माह में 13,613 इकाइयों की रिकार्ड खुदरा बिक्री हुई। इसमें 28 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। जगुआर ब्रांड में एफ-पेस और एक्सएफएल की अच्छी बिक्री रही। दूसरी तरफ लैंड रोवर की बिक्री मई माह में 7.1 प्रतिशत घटकर 31,874 इकाई रही।

ब्रिटेन, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका सहित कई विदेशी बाजारों में स्थितियां चुनौतीपूर्ण होने की वजह से बिक्री पर असर पड़ा है। जेएलआर समूह के बिक्री कारोबार निदेशक एंडी ग्रास ने कहा, ‘‘जगुआर ब्रांड का मई में और बेहतर प्रदर्शन रहा है। उत्तरी अमेरिका और चीन में बिक्री में वृद्धि उत्साहवर्धक रही।’’ उन्होंने कहा कि नये मॉडल आने के साथ लैंड रोवर की बिक्री में और अच्छी वृद्धि होगी। नई रेंज रोवर वेलर इस साल के अंत तक बिक्री के लिये उपलब्ध होगी। इसके लिये आर्डर बैंक पहले ही तेजी से बढ़ रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़