नवंबर में यात्री वाहन की बिक्री 3.43 प्रतिशत घटी : SIAM

sales-of-passenger-vehicles-decreased-by-3-43-percent-in-november
[email protected] । Dec 10 2018 1:00PM

यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री नवंबर में 3.43 प्रतिशत घटकर 2,66,000 वाहन रह गई। नवंबर 2017 में यह 2,75,440 वाहन थी।

नयी दिल्ली। यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री नवंबर में 3.43 प्रतिशत घटकर 2,66,000 वाहन रह गई। नवंबर 2017 में यह 2,75,440 वाहन थी। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार नवंबर में कारों की बिक्री मामूली तौर पर घटकर 1,79,783 वाहन रही जो पिछले साल नवंबर में 1,81,435 वाहन थी।

यह भी पढ़ें- GDP पर संदेह दूर करने, भरोसा बढ़ाने के लिए विशेषज्ञ करें जांच- सुब्रमण्यम

वहीं मोटरसाइकिल की बिक्री 9.36 प्रतिशत बढ़कर 10,49,659 वाहन रही जो नवंबर 2017 में 9,59,860 वाहन थी।

यह भी पढ़ें- पीएमओ ने ओवीएल की भविष्य की रणनीति पर श्वेत पत्र मांगा

दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री नवंबर में 7.15 प्रतिशत बढ़कर 16,45,791 वाहन रही जो पिछले साल इसी अवधि में 15,36,015 वाहन थी। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री इस दौरान 5.71 प्रतिशत बढ़कर 72,812 वाहन रही। विभिन्न श्रेणियों में वाहन की बिक्री 5.03 प्रतिशत बढ़कर 20,38,015 वाहन रही जो नवंबर 2017 में 19,40,462 वाहन थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़